ग्रामोदय मेले में रही 9.25 करोड़ के भैंसे की धूम, वहीं लोक कला ने भी ख़ूब रंग बिखेरा
Terracotta मध्य प्रदेश के सतना ज़िले के दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट , के परिसर में दिनांक 24 फ़रवरी से शूरु हुआ ग्रामोदय मेला दिनांक 27 फ़रवरी तक बेहद सुव्यवस्थित रूप से संचालित हुआ। ग्रामोदय मेले का आयोजन राज्य सरकार द्वारा महान समाजसेवी नानाजी देशमुख तथा युगपुरुष दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया था। एक ओर जहां मेले में नगर वासियों ने जमकर खरीददारी की वहीं लोक कला प्रेमियों ने जमकर अपना मनोरंजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों से किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न राज्यों के लोक कलाकारों एवं नामचीन हस्तियों ने दर्शकों के बीच समा बंधा। मशहूर गायिका मा लि नी अवस्थी एवं बॉलीवुड के रोमांटिक गानों के बादशाह मोहित चौहान ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेले में प्रदर्शनी देखने आ ये लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा युवराज नाम का 9.25 करोड़ का भैंसा। वहीं इसके साथ ही लोगों ने लोक कला को भी खूब सराहा।