मदार का उड़ता बीज : Flying Seed Madar
यह वाकया है ; जब मैं अपनी यात्रा के अगले पड़ाव, कानपुर की ओर बढ़ रहा था और साथ ही प्रकृति की गोद में फलते - फूलते एक खूबसूरत गाँव से रूबरू हो रहा था ...... Sometimes T raveller moves Ahead Things join with them... मेरे इस सिद्धांत के अनुसार मुझे राह में उड़ते हुए मदार के बीज से रू ब रू होने का मौका मिला। मदार का वानस्पतिक नाम कालोट्रोपिस गीगंतेय ( calotropis gigantea ) है। इसे स्थानीय भाषा में आक , अर्क या अकौआ भी कहते हैं। आयुर्वेद शास्त्र में मदार के पौधे के बहुत से लाभप्रद औषधि गुणों का वर्णन मिलता है। मदार के रेशों से बना पारम्परिक जगमगाता दीप मदार का उड़ता बीज flying seed Madar लिहाज़ा मदार के बीज का यूँ उड़ना महज बीज के प्रकीर्ण न की एक पद्धति है । यह प्रकीर्ण न जून-जुलाई माह में होता है। मदार का बीज भी अन्य बीजों की तरह फल के अन्दर विकसित होता है। मदार के फल के अन्दर की संरचना बहुत ही रचनात्मक तथा साथ ही अद्भुत होती है , जो मन को मंत्र मुग्ध कर देने वाली
Comments
Post a Comment