अरवा इस्लामिक वास्तुकला का एक अद्भुत नमूना है। इस वास्तुकला को भारत में
स्थित विभिन्न धार्मिक स्थलों , प्राचीन महलों, बुर्जों, मकबरों, भवनों की
दीवारों आदि पर बना हुआ देखा जा सकता है। जहाँ एक ओर यह वास्तुकला दीवारों
की खूबसूरती को बढ़ाती है ,वहीं दूसरी ओर इस पर दीया या विभिन्न वस्तुओं को
रखने की प्राचीन सभ्यता चली आ रही है। कहीं कहीं आप अरवा को दीवारों पर
नक्काशी किये हुए देख सकते है। यह कला आज विलुप्त होने की कगार पर है ।
|
अरवा की दीवार पर
नक्काशी |
Comments
Post a Comment